Tera Vachan - Sonia Gill Lyrics

Singer | Sonia Gill |
Singer | Ashok Pathan |
Music | Baally Singh |
Song Writer | Ashok Pathan |
नाम मिला शोहरत मिली
ऐसी खुदा रहमत मिली
विश्वास ने अंधकार को जलाकर दूर कर दिया
जिस सोच को सोचा पूरी कर दिया
दीपक है मेरी राहों का तेरा वचन
तेरा वचन....
उजाला है निगाहों का तेरा वचन
तेरा वचन......
तू आस है विश्वास है
तेरी मोहब्बत खास है
तुझ तक ले आती है खुदा
जिसको तेरी लगन......
दीपक है मेरी राहों का तेरा वचन
तेरा वचन....
मैं कुछ नहीं जो कुछ भी हूं तेरी दया से
पर्दे हटे मेरी आंखों से तेरी दया से-2
तेरे नाम में जीना आया
बुरे काम का छोटा सैया
मन हो गया अब तो मसीह तुझ में मगन
दीपक है मेरी राहों का तेरा वचन
तेरा वचन....
झूठे ख्यालों की दुनिया में दौड़ता था मैं
मिलनी कहां मुझे मंजिल थी ना छोड़ना था मैं-2
हाथ थाम लिया यिशू ने जब
जिंदगी ने मारी पलटी तब
खुशियां भरी मेरी झोली में टूटे बंधन
दीपक है मेरी राहों का तेरा वचन
तेरा वचन....
ऐसी मिली ताकत तेरी दिल जान गया
यीशु मसीह ही खुदा पहचान गया-2
वह आद है वह अंत है उससे जीवन अनंत है
रूहे खुदा की भर गई मुझ में अगन
दीपक है मेरी राहों का तेरा वचन
तेरा वचन....
Comments
Post a Comment